Lok Sabha चुनाव लड़ रहे विजेंद्र सिंह ने दिया लोकदल से इस्तीफा, जानिए किस पार्टी में होंगे शामिल…

मेरठ: राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले लोकदल पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि चौधरी विजेंद्र सिंह बिजनौर से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे.
मिली जानकारी के मुताबिक, चौधरी विजेंद्र सिंह किसी बड़ी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा कि अपने समर्थकों से बैठकर अगले कदम पर फैसला लेंगे. वहीं चौधरी विजेंद्र सिंह ने लोकदल पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न सम्मान दिलाने के लिए आंदोलन चलाया था.
चौधरी विजेंद्र सिंह ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रैली निकालकर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की पूरी प्लानिंग कर चुके थे, लेकिन इस बीच रालोद और बीजेपी का गठबंधन हो गया. रालोद और बीजेपी के गठबंधन के बाद अब लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव का इस्तीफा यकीनन कई राजनीतिक सवाल खड़े करता है.