
सूरजपुर। सूरजपुर जिले से आकाशीय बिजली गिरने की दर्दनाक घटना सामने आई है। जिले के ओड़गी ब्लॉक के ग्राम पंचायत पाल केवला (अगरिया पारा) में पंचायत सभा के दौरान अचानक गिरी बिजली से बड़ा हादसा हो गया।
हादसा कैसे हुआ
गांव के लोग पंचायत सचिव के पास “महतारी वंदना” योजना से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा करने के लिए एकत्र हुए थे। सभी ग्रामीण एक पेड़ के नीचे खड़े थे, तभी तेज गर्जन के साथ बिजली गिर गई।
हादसे में एक नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई। छह अन्य ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।