रायपुर। मई के महीने में इस बार राजधानी सहित प्रदेशभर के लोगों को सूर्य की तपिश से काफी हद तक राहत मिलती दिखाई दे रही है। मौमस विज्ञानियों के अनुसार रविवार को भी प्रदेश के एक-दो स्थान पर हल्की वर्षा होने के आसार हैं, जबकि एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ छीटे पड़ने, अंधड़ चलने की भी संभावना है।
वहीं वर्षा का क्षेत्र मुख्यत: चरम दक्षिण और चरम उत्तर छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना जताई जा रही है। इसी बीच उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने के संकेत नहीं दिखाई दे रहे हैं, जबकि इसके बाद दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने के आसार हैं।