
धमतरी । छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। खेत की रखवाली कर रहे 65 वर्षीय बुजुर्ग रंजीत नेताम पर एक तेंदुए ने हमला कर दिया, लेकिन बुजुर्ग ने बेहद साहस और सूझबूझ के साथ डंडे से मुकाबला कर खुद की जान बचाई।
सोते समय हुआ हमला, जागते ही सामने था तेंदुआ
घटना उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व के रिसगांव रेंज की है। बुजुर्ग रंजीत नेताम खेत की रखवाली करते हुए झोपड़ी में सो रहे थे, तभी अचानक उनकी नींद खुली और उन्होंने देखा कि तेंदुआ उनके बेहद पास पहुंच चुका है।
डंडे से किया मुकाबला, फिर जान बचाकर भागे
तेंदुए ने दो बार हमला किया, जिसमें बुजुर्ग गाल और पैर पर जख्मी हो गए। लेकिन रंजीत नेताम ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने मौके पर रखे डंडे से तेंदुए पर वार करते हुए उसे पीछे हटने पर मजबूर कर दिया और किसी तरह खेत से भाग निकले।
गांव पहुंचकर बताया हादसा, अस्पताल में भर्ती
घायल हालत में रंजीत नेताम गांव पहुंचे और परिजनों व ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है और खतरे से बाहर हैं।
वन विभाग अलर्ट, इलाके में तेंदुए की तलाश शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। टाइगर रिजर्व से लगे गांवों में सतर्कता बढ़ा दी गई है, और तेंदुए की तलाश के लिए गश्त बढ़ा दी गई है।