क्राइम पेट्रोल से सीखा वारदात का तरीका, मासूम को टंकी में डालकर ढक्कन किया बंद
कुशीनगर के तमकुहीराज थाना इलाके के करनपट्टी में मंगलवार की सुबह दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। सोमवार शाम से लापता नौ माह की बच्ची की लाश छत पर पानी की टंकी में मिली। पुलिस की जांच में पता चला कि 12 साल की फुफेरी बहन ने मासूम को पानी से भरी टंकी में डालकर ढक्कन बंद कर दिया था।
बच्ची को पानी की टंकी में डालने का ख्याल उसे टीवी पर आने वाले अपराध आधारित धारावाहिक देखकर आया था। दो माह पहले आरोपी के भाई की भी पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई थी। अब उस मामले को भी संदिग्ध माना जा रहा है।
करनपट्टी निवासी सुदर्शन गुप्ता के छोटे बेटे की सोमवार की शाम बरात जानी थी। सुदर्शन की बेटी सोनम बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर गांव से पति अमित, नौ माह की बेटी केशवी और ननद की 12 वर्षीय बेटी के साथ भाई की शादी में शामिल होने करनपट्टी आई थी। सोमवार की शाम बरात निकलने की तैयारियों के बीच सोनम पड़ोस में चचेरे भाई के घर चली गई थी। इसी दौरान 12 वर्षीय बालिका नौ माह की फुफेरी बहन केशवी को लेकर घर के अंदर चली गई। कुछ देर बाद सोनम लौटी और केशवी के बारे में पूछा तो बालिका बातें बनाती रही। काफी खोजबीन के बाद भी बच्ची नहीं मिली तो देर शाम परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इस बीच बरात रवाना हो गई, इंस्पेक्टर तमकुहीराज और महिला एसआई आकांक्षा सिंह के नेतृत्व में पुलिस की दो टीमें देर रात तक जांच में जुटी रहीं।