
सूरजपुर। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मां बागेश्वरी धाम में तीन दिवसीय कुदरगढ़ महोत्सव बुधवार को शानदार शुभारंभ हुआ. आयोजन की शुरुआत महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने माँ बागेश्वरी कुदरगढ़ी माता की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई.
कुदरगढ़ धाम में तीन दिवसीय सांस्कृतिक व धार्मिक महोत्सव के शानदार आगाज के पहले दिन बॉलीवुड की ख्यातिलब्ध गायिका पलक मुच्छल व पलाश मुच्छल के गीतों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकदीर्घा को खूब लुभाया. वहीं महोत्सव के पहले दिन पारंपरिक सरगुजिहा लोक गायक कलामंच पंडित लल्लू राज, सुनील मानिकपुरी, आयुष नामदेव सहित कलाकेन्द्र के कलाकार व बीजीएम बैण्ड ग्रुप ने मनमोहक प्रस्तुति दी.