टेक - ऑटोतकनीकीदेश

जानें इस महीने बैंक में अगर कोई काम है तो ये खबर आपके लिए है लाभकारी

बैंक से जुड़े काम कभी भी अचानक अटक सकते हैं अगर आपको छुट्टी की सही जानकारी न हो. अक्सर लोग शनिवार को लेकर कन्फ्यूज़ रहते हैं कि आज बैंक खुले रहेंगे या बंद मिलेंगे. इसी उलझन को दूर करने के लिए रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) हर साल बैंक हॉलिडे कैलेंडर जारी करता है. इसमें साफ बताया जाता है कि किस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे और किन दिनों पर केवल कुछ राज्यों में अवकाश होगा.

सितंबर 2025 में कब-कब रहेंगे बैंक बंद? (Bank Holiday List September 2025)
21 सितंबर (रविवार) – पूरे देश में साप्ताहिक अवकाश
22 सितंबर (नवरात्रि शुरू) – केवल जयपुर में बैंक बंद
23 सितंबर (महाराजा हरि सिंह जयंती) – सिर्फ जम्मू और श्रीनगर में हॉलिडे
27 सितंबर (चौथा शनिवार) – पूरे देश में बैंक बंद
28 सितंबर (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
29 सितंबर (दुर्गा पूजा/महा सप्तमी) – कोलकाता, गंगटोक और अगरतला में बैंक बंद
30 सितंबर (दुर्गा अष्टमी) – कोलकाता, गुवाहाटी, पटना, भुवनेश्वर, रांची और अगरतला समेत कई शहरों में हॉलिडे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button