इंडिया रंग में रंग चुकी हैं किम कादर्शियन, लाल बिंदी में ली सेल्फी
इंडिया रंग में रंग चुकी हैं किम कादर्शियन, लाल बिंदी में ली सेल्फी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में देश-विदेश की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। इस भव्य शादी का हिस्सा किम कार्दशियन और उनकी बहन ख्लोए कार्दशियन भी बनीं। शादी वाले दिन किम ने भारतीय परिधान में नजर आईं। उनकी मौजूदगी ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। दोनों बहनों ने इस भव्य भारतीय शादी का खूब आनंद लिया। अब अनंत-राधिका की शादी में शामिल होने के बाद किम कार्दशियन ने देसी टच के साथ एक शानदार सेल्फी पोस्ट की है।
माथे पर टीके के साथ पोस्ट की सेल्फी
हाल ही में किम कार्दशियन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी पोस्ट की है। इस सेल्फी में रियलिटी टीवी स्टार को मेकअप और ब्रालेट टॉप पहने देखा जा सकता है। इस तस्वीर में किम ने अपने माथे पर लाल रंग का टीका लगा रखा है। किम के इस टीके ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने पोस्ट साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मुझे आशिर्वाद दो।’