
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कियारा आडवाणी इन दिनों कान फिल्म फेस्टिवल 2024 में अपना जलवा बिखेर रही हैं। सोशल मीडिया पर कियारा की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। आज अभिनेत्री रेड सी फिल्म फाउंडेशन के के गाला डिनर में शामिल हुईं। आइए आपको उनके लुक्स के बारे में बताते हैं
कान 2024 में पहली बार कियारा आडवाणी भाग ले रही हैं। कियारा कान फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बन काफी खुश नजर आ रही हैं। वहीं आज अभिनेत्री ‘वीमेन इन सिनेमा’ के गाला डिनर में शामिल हुईं। इस दौरान वे गुलाबी रंग के गाउन में नजर आईं।
पैपराजी से बातें करते हुए कियारा आडवाणी ने कहा, ‘यह मेरे लिए बेहद खास क्षण है। इस साल बॉलीवुड में मेरे करियर के दस साल पूरे होने जा रहे हैं और इसी साल मैं पहली बार कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई हूं। यह मेरे लिए गर्व की बात है’।
रेड सी फिल्म फाउंडेशन इवेंट के दौरान कियारा आडवाणी ने ऑफ-शोल्डर पिंक और ब्लैक गाउन में नजर आईं। यह गाउन सिल्क से बना हुआ है। उनके गाउन के पीछे के बड़ा सा बो बना हुआ था। अपने लुक को पूरा करने के लिए कियारा ने बालों का हाई बन बनाया हुआ था।
कियारा आडवाणी को सिनेमा में उनकी भागदारी के लिए रेड सी फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान सिनेमा में उनके योगदान के लिए दिया गया है। कियारा इस सम्मान को पाकर काफी खुश नजर आईं।