एंटरटेनमेंट
ब्रेकअप के बाद एक बार फिर साथ आए केंडल और बैड बनी
ब्रेकअप के बाद एक बार फिर साथ आए केंडल और बैड बनी
कीपिंग अप विद कार्डशियन’ स्टार केंडल जेनर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंडल जेनर प्यूर्टो रिकान रैपर बैड बन्नी के साथ वापस रिलेशनशिप में आ गई हैं। साल 2022 में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे। वहीं पिछले साल दिसंबर में खबर आई थी कि दोनों एक-दूसरे को काफी मिस करते थे इसलिए वे अपने रिश्ते को एक और मौका देना चाहते हैं।