मनोरंजन
करीना कपूर परिवार के साथ छुट्टियां मना रही, शेयर की जेह अली और सैफी अली की तस्वीर

करीना कपूर इन दिनों अपने प्यारे परिवार के साथ छुट्टियां मना रही हैं। सोशल मीडिया हैंडल पर उन्होंने अपने बेटे जेह अली खान के अलावा सैफी अली खान की भी एक शानदार तस्वीर शेयर की है। जिसे देखने के बाद फैंस बेहद खुश हैं। करीना कपूर ने आज इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने छोटे बेटे जेह की एक प्यारी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में करीना और जेह दोनों ट्रेन में सफर करते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में जेह ऑरेंज रंग की जैकेट पहने हुए हैं। इसके साथ करीना ने लिखा, ‘ट्रेन में वो लड़का कौन है?’ करीना ने दिल वाला इमोजी भी बनाया। वहीं, करीना खुद जेह के बगल में काले रंग की पफ जैकेट पहने नजर आईं।


