करीना कपूर खान ने शुरू की अपनी 68वीं फिल्म ‘दायरा’ की शूटिंग, मेघना गुलज़ार और प्रतीक गांधी संग दिखेंगी

बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपनी 68वीं फिल्म ‘दायरा’ (Daayra) की शूटिंग का आगाज़ कर दिया है। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर कर दी।
करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शूटिंग सेट से एक झलक साझा करते हुए लिखा, “दिन 1, 68वीं फिल्म, दायरा… सबसे अद्भुत @meghnagulzar और @therealprithvi के साथ। प्यार और आशीर्वाद भेजें।”
फिल्म का निर्देशन कर रही हैं मशहूर डायरेक्टर मेघना गुलज़ार, और इसमें करीना के साथ अभिनेता प्रतीक गांधी भी नज़र आएंगे। वीडियो में करीना शूटिंग लोकेशन पर तैयारियों में व्यस्त दिख रही हैं, जो फिल्म को लेकर उनके उत्साह को साफ़ दर्शाता है।
फिल्म ‘दायरा’ को लेकर फैंस में भारी उत्सुकता है, और सोशल मीडिया पर करीना के इस नए प्रोजेक्ट को लेकर बधाइयों का तांता लग गया है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि करीना की यह नई फिल्म दर्शकों के दिलों में कितनी गहराई तक “दायरा” खींच पाती है।