Hindi newsRaipurएंटरटेनमेंटखेलछत्तीसगढ़देशराज्यविदेश
श्रम मंत्री से कोरबा जिले की कराते खिलाड़ी कु. स्नेहा बंजारे ने की सौजन्य मुलाकात
रायपुर: वाणिज्य एवं उद्योग तथा श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन से आज यहाँ कोरबा जिले की कराते खिलाड़ी कुमारी स्नेहा बंजारे ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वे संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले कराते प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। मंत्री श्री देवांगन ने प्रसन्नता जाहिर करते खिलाड़ी कुमारी स्नेहा को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।