कल्कि 2898 एडी की चर्चा पिछले कई महीनों से लगातार चल रही थी। 27 जून को रिलीज हुई इस फिल्म को पहले दिन दर्शकों का जबर्दस्त समर्थन प्राप्त हुआ। हालांकि, फिल्म की चमक दूसरे दिन काफी ज्यादा फीकी पड़ गई। शुक्रवार को फिल्म की कमाई में 40 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। प्रभास की यह फिल्म कमाई के मामले में बाहुबली 2 से काफी ज्यादा पीछे रह गई।
साल 2017 में रिलीज हुई बाहुबली 2 ने टिकट खिड़की पर तूफान खड़ा कर दिया था। फिल्म का इंतजार लोगों को लंबे समय से था। यही वजह थी कि रिलीज होते ही सिनेमाघरों के बाहर प्रभास के फैंस की लंबी कतारें नजर आईं। इस फिल्म ने पहले दिन 121 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। प्रभास की कल्कि 2898 एडी ओपनिंग डे पर एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म से काफी पीछे रही। पहले दिन कल्कि 2898 एडी ने सभी भाषाओं के मिलाकर 95.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो कि बाहुबली 2 से 25.7 करोड़ रुपये कम है। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण हिंदी पट्टी में फिल्म की कम कमाई है।
दूसरे दिन भी कल्कि 2898 एडी कमाई के मामले में बाहुबली 2 से काफी पीछे रह गई। इस फिल्म ने शुक्रवार को सभी भाषाओं को मिलाकर भारत में 54 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस कलेक्शन के बाद कल्कि 2898 एडी की कुल कमाई 149.3 करोड़ हो सकी है। वहीं, बाहुबली 2 की बात करें तो इस फिल्म ने केवल भारत में सभी संस्करण को मिलाकर दो दिन में 211 करोड़ रुपये बटोर डाले थे।