छत्तीसगढ़राज्य

कलिंगा विश्वविद्यालय में सेल्स स्ट्रैटेजीज़ पर मास्टर क्लास का आयोजन

रायपुर। कलिंगा विश्वविद्यालय, नया रायपुर में “Master Your Market – Sales Strategies” विषय पर एक दिवसीय मास्टर क्लास का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन विश्वविद्यालय के Career & Corporate Resource Centre (CCRC) द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य प्रतिभागियों को व्यावसायिक बिक्री रणनीतियों की आधुनिक तकनीकों से परिचित कराना था।
इस विशेष मास्टर क्लास की शुरुआत डॉ. संदीप गांधी (कुलसचिव, कलिंगा विश्वविद्यालय) के उद्घाटन भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने उद्योग-शिक्षा समन्वय और व्यवहारिक ज्ञान के महत्व को रेखांकित किया। इसके पश्चात श्री पंकज तिवारी (निदेशक – CCRC) ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए आधुनिक सेल्स प्रोसेस में रणनीतिक सोच, ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण और निरंतर सीखने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम का संचालन सुश्री मीनाक्षी रवि शंकर, बिज़नेस कोच – रिवर बैंक लर्निंग रिसोर्सेस, नई दिल्ली द्वारा किया गया। उनके सत्र अत्यंत संवादात्मक, व्यावहारिक और अनुभव-संपन्न रहे, जिनमें उन्होंने प्रतिभागियों को सेल्स साइकोलॉजी, SPIN एवं FAB मॉडल्स, आपत्ति प्रबंधन, ग्राहक विश्वास निर्माण और समाधान-आधारित बिक्री जैसे विषयों पर गहन प्रशिक्षण दिया।
इस कार्यक्रम की एक विशेषता यह रही कि इसमें बिगमिंट, अविनाश डेवलपर्स, बाल्को हॉस्पिटल, गणेश विनायक हॉस्पिटल्स, आइकॉन सोलर, नेको (JNIL), केशरी मेटल, नंदी फाउंडेशन, सरदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड, वचन, VGR, तथा पी. वी. एसोसिएट्स जैसी प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाइयों ने सक्रिय भागीदारी की। इस व्यापक उद्योग सहभागिता ने प्रशिक्षण को अत्यंत प्रासंगिक और व्यावहारिक बना दिया।


प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु:
* बिक्री प्रक्रिया को रणनीतिक रूप से समझने और लागू करने की क्षमता विकसित हुई
* वास्तविक केस स्टडीज़ और गतिविधियों के माध्यम से ग्राहक व्यवहार का विश्लेषण किया गया
* आपत्तियों का समाधान और सौदे की सकारात्मक समाप्ति के व्यावहारिक तरीके सीखे
* सहभागियों ने व्यक्तिगत कार्य योजनाएँ बनाईं, जिन्हें वे अपने कार्यस्थल पर लागू कर सकें
* सहकर्मी संवाद एवं उद्योगों के साथ नेटवर्किंग का अवसर प्राप्त हुआ

कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। सभी सहभागियों ने सत्र को अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणास्पद बताया।
यह मास्टर क्लास संयुत्क राष्ट्र संघ के सतत विकास लक्ष्य (SDGs) – विशेष रूप से उचित कार्य एवं आर्थिक वृद्धि तथा उद्योग, नवाचार एवं आधारभूत संरचना – के उद्देश्यों के अनुरूप था और कलिंगा विश्वविद्यालय के उस दृष्टिकोण को दर्शाता है, जो अकादमिक ज्ञान को औद्योगिक अपेक्षाओं से जोड़ने का सतत प्रयास करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button