27 साल बाद प्रभु देवा संग काजोल की बनेगी जोड़ी
27 साल बाद प्रभु देवा संग काजोल की बनेगी जोड़ी
49 साल की हो चुकीं काजोल फिल्म सलाम वेंकी में देखा गया था. यह फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी. इसके बाद काजोल ने वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज 2’ और ‘द ट्रायल’ में काम कर हर की बोलती बंद कर दी थी. इन दिनों काजोल फिल्म ‘मां’ की शूटिंग में बिजी हैं. इसके अलावा उनके हाथ ‘सरजमीं’ और ‘दो पत्ती’ जैसी फिल्में भी है. हालांकि इन्हीं सब के बीच खबरें है कि काजोल के हाथ एक और बड़ी फिल्म लगी है. इस बार उन्होंने कोरियोग्राफर और अभिनेता प्रभु देवा की एक फिल्म के लिए हाथ मिलाया है. इस फिल्म के लिए काजोल हामी भर चुकी हैं और देवा संग काम करने को वो बेहद एक्साइटेड हैं. 27 साल बाद कालोज प्रभुदेवा संग काम करने जा रही हैं. काजोल ने जिस फिल्म के लिए प्रभु देवा संग हाथ मिलाया है.वह एक एक्शन फिल्म है. फिल्म फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तमिल फिल्म निर्माता चेरन कर रहे हैं. वह फिल्म में प्रभु देवा लीड रोल प्ले करेंगे जबकि काजोल लीड एक्ट्रेस के तौर पर उनके साथ रोमांस करने वाली हैं. हालांकि फिल्म के टाइटल और कहानी का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है.