तकनीकी

Jio का 84 दिन वाला धमाकेदार प्लान, जानें रोज जितना मिलेगा डेटा

Jio का 84 दिन वाला धमाकेदार प्लान, जानें रोज जितना मिलेगा डेटा

Reliance Jio के प्लान सस्ते इंटरनेट के लिए पॉपुलर कहे जाते हैं. कंपनी अपने प्लान्स के साथ सुपरफास्ट इंटरनेट सर्विस देती है, जिसमें 5G भी शामिल है. कंपनी का एक प्लान ऐसा भी है जो IPL 2024 सीजन के लिए बेस्ट कहा जा सकता है. कंपनी एक धमाकेदार प्लान पेश करती है, जिसमें हाई स्पीड इंटरनेट डेटा मिलता है. साथ में कई OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी कंपनी देती है. आइए इस Jio प्लान के बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं.

एक IPL मैच के लिए खर्च होता है इतना डाटा?
अगर रिपोर्ट की मानें तो एक पूरे आईपीएल मैच को 720 पिक्सल क्वालिटी पर देखते हैं तो लगभग 1 जीबी डाटा खर्च होता है. वहीं हर दिन IPL के दो मैच होते हैं, इस हिसाब से आपको कुल 2 जीबी डाटा चाहिए. इसी को देखते हुए हम आपको आगे जियो का एसा एक रिचार्ज प्लान बता रहे हैं, जिसमें डेली 3 जीबी डाटा मिलता है.

Jio अपने लॉन्ग टर्म प्लान्स में एक धमाकेदार प्लान पेश करती है, जो लगभग 3 महीने की वैधता के साथ आता है. इस प्लान के बेनिफिट्स कमाल के हैं. इसमें आपको 84 दिनों की, यानी लगभग 3 महीने की वैधता मिलती है. इसे Jio Website या MyJio App से 999 रुपये में रीचार्ज किया जा सकता है. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है, जिसमें लोकल और एसटीडी कॉलिंग आती है. साथ में रोजाना 100SMS भी हैं. इस प्लान का सबसे बड़ा फायदा कंपनी ने डेटा के रूप में दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button