
रायपुर। राजस्व विभाग से रिटायर्ड खोरबाहरा राम साहू जांजगीर विगत 15 वर्षों से कम सुनाई देने की पीड़ा से व्यथित थे। समाचार पत्रों से पढ़कर उनके पुत्र के डी साहू ने जैन संवेदना ट्रस्ट से सम्पर्क किया और शनिवार को ऋषभदेव जैन मंदिर प्रांगण सदर बाजार में उन्हें श्रवण यन्त्र प्रदान किया गया।
जैन संवेदना ट्रस्ट के महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने बताया कि अनेक वर्षों बाद स्पष्ट सुनाई देने की प्रसन्नता उनके चेहरे पर झलक रही थी । बुजुर्ग ने संस्था को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर वीरेन्द्र डागा विशेष रूप से उपस्थित थे। विगत एक पखवाड़े में 70 श्रवण यन्त्र वितरित किये गए । जैन संवेदना ट्रस्ट द्वारा शनिवार को वर्द्धमान स्कूल कमासीपारा में बीजापुर की 72 वर्षीय लक्ष्मी चिलमुल के लिए उनकी पुत्री किरण रामटेके को श्रवण यन्त्र दिया गया । किरण ने बताया कि माँ पिछले दो साल से कम सुनाई देने से परेशान है। महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने बताया कि संस्था द्वारा प्रति शनिवार को बच्चों बुजुर्गों को सुनने की मशीन देने का क्रम जारी है। जैन संवेदना ट्रस्ट द्वारा 10100 वीं मशीन का निःशुल्क वितरण किया गया।
जैन संवेदना ट्रस्ट द्वारा मूक पशु पक्षियों की सेवा , मानव सेवा के अंतर्गत श्रवण यन्त्र , कृत्रिम हाथ , कैलिपर्स , वैशाखी , बी पी नापने की मशीन , शुगर टेस्टिंग मशीन का निःशुल्क वितरण तथा मानव कल्याण में साधर्मिक भाई बहनों के स्वावलंबी जीवन , व्यवसायिक उत्थान व विवाह योजना पर लगातार कार्य किये जाते हैं । इस सप्ताह के आर साहू , लक्ष्मी चिलमुल , विजया सोनी , रामेश्वर लकड़ा , शितुराम , ज़मीर भाई , शकीना बानो , राधेलाल जैन , किरण सोनवानी को श्रवण यन्त्र निःशुल्क दिये गए ।