धरती को हरा-भरा रखना सभी की नैतिक जिम्मेदारी
दिगंबर जैन आदिश्वर महिला मंडल ने नालंदा परिसर में रोपी हरियाली
रायपुर। प्रतिवर्ष पृथ्वी के बढ़ते तापमान के कारण पौधे लगाकर धरती को फिर से हरा-भरा बनाना सभी की अनिवार्य और नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिए तभी पर्यावरण में संतुलन बनाया जा सकता है और प्राकृतिक आपदाओं से बचा जा सकता है यह बातें दिगंबर जैन आदिश्वर महिला मंडल की अध्यक्ष बर्षा जैन सिंघई ने नालंदा परिसर में पौधारोपण के अवसर पर सदस्यों को संबोधित करते हुए कहीं।
डी.डी.नगर स्थित दिगंबर जैन आदिश्वर महिला मंडल ने ग्रीन डेªस कोड से सज्जित होकर नालंदा परिसर लाइब्रेरी के गार्डन में आम, आंवला, नीम, गुडहल, अमरूद, बेल सहित 30 से अधिक पौधे रोपे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के आह्नवान पर मंडल की शोभा जैन व पी.सी. जैन ने अपनी-अपनी माता के नाम पर आम के पौधे लगाए। कार्यक्रम में सदस्याओं द्वारा पर्यावरण व वृक्षारोपण से जुड़े गीत, कविताओं की भी प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर श्रृद्धा जैन, वंदना जैन, अंजलि जैन, डाॅली जैन, मंजुला जैन, प्रभा जैन, अमिता जैन, अदिति जैन,रोली जैन, उषा जैन, मीना जैन, सुनीता जैन, प्रतिभा जैन सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।