इस साल लोकसभा चुनाव होने है, जिसके चलते सभी बड़ी पार्टियों में गतिविधियां शुरू हो चुकी है। बीजेपी ने अपने दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारना शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की मदद से लोकसभा चुनाव के तैयारी में जुट चुकी है। इसी बीच बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में बिहार की राजनीति में कुछ बड़ा बदलाव हो सकता है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के एक बयान से एक बार फिर बिहार में हलचल तेज हो गई है। अमित शाह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि यदि नीतीश कुमार का एक बार फिर एनडीए में शामिल होने का प्रस्ताव मिलता है तो भाजपा विचार करेगी। अमित शाह के इस बयान के कई अलग-अलग अर्थ हो सकते है। इसके साथ ही नितीश कुमार ने अपने बड़े नेताओं और विधायकों को अभी पटना में ही रहने को कहा है।
INDIA में नाराज चल रहे नीतीश कुमार?
नीतीश कुमार ने भाजपा और नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए इंडिया गठबंधन का प्रस्ताव रखा था। सभी दल साथ भी आए, लेकिन कांग्रेस के रुख से नीतीश खुश नजर नहीं आ रहे हैं। नीतीश और उनकी पार्टी कई बार कह चुकी है कि लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा जितना जल्दी होगा, उतना फायदा रहेगा, लेकिन अब तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है।