खेल

आईपीएल 2025 : RCB ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की

आईपीएल 2025 में आरसीबी ने जीत के साथ सीजन का आगाज किया है. कोलकाता के ईडन गार्डन पर खेले सीजन के पहले मुकाबले में केकेआर और आरसीबी के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें रजत पाटीदार की कप्तानी वाली RCB ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. केकेआर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे. आरसीबी ने 17.2 ओवरों में इस टारगेट को सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. विराट कोहली आखिर तक नाबाद रहे. उन्होंने 36 गेंदों पर 59 रनों की बढ़िया पारी खेली. आइए जानते हैं आरसीबी की जीत के 4 हीरो कौन रहे.

फिल साल्ट (Philip Salt)

इस बल्लेबाज ने क्रीज पर आते ही बल्ले से तबाही मचा दी. उन्होंने विराट कोहली के साथ पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े. साल्ट ने कुल 31 गेंदों का सामना किया, जिसमें 9 चौकों और 2 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 180.65 का रहा. साल्ट ने केकेआर के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और खुलकर बल्लेबाजी की.

विराट कोहली(Virat kohli)

टीम के सबसे सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की और आरसीबी को जीत की दहलीज तक ले गए. उन्होंने 40 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाए, इस पारी में 10 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. कोहली ने बेखौफ अंदाज में बैटिंग की.

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya)

आरसीबी के लिए पहला सीजन खेल रहे क्रुणाल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 3 विकेट निकाले. उन्होंने सिर्फ 29 रन दिए. जब आरसीबी को विकेट की जरूरत थी तब क्रुणाल ने विकेट निकालकर दिए. उन्होंने तेज बैटिंग करने वाले केकेआर के कप्तान रहाणे को आउट किया, जिन्होने 31 गेंदों पर 56 रन बनाए. इसके बाद क्रुणाल ने रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर का भी शिकार किया और केकेआर को बैकफुट पर धकेला.

जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood)

ऑस्ट्रेलिया से आने वाले इस गेंदबाज ने कमाल की बॉलिंग की और केकेआर के बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिया.उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 22 रन दिए और 2 विकेट निकाले. हेजलवुड ने विस्फोटक बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को चलता किया फिर हर्षित राणा का विकेट लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button