आईपीएल 2024 का सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। ग्रुप चरण में अब तीन ही मुकाबले शेष हैं और प्लेऑफ की दौड़ में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर), सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें अंतिम चार चरण में पहुंच चुकी हैं, जबकि चौथे स्थान के लिए गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच जंग है। शनिवार को इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला होगा और इसी के साथ प्लेऑफ की चौथी टीम का फैसला भी हो जाएगा।
पहली बार प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी लखनऊ
आईपीएल 2022 सीजन से टूर्नामेंट में पदार्पण करने वाली लखनऊ अपने पहले दो सीजन प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही थी। हालांकि वह दोनों ही बार फाइनल में नहीं पहुंच सकी थी, लेकिन मौजूदा सीजन उसके लिए अच्छा नहीं रहा। टीम इस सीजन अपने लय में नहीं दिखी और कप्तान केएल राहुल की फॉर्म भी सवालों के घेरे में रही। लखनऊ ने अपने अंतिम ग्रुप मुकाबले में मुंबई को 18 रनों से हराया और टूर्नामेंट में सातवीं जीत दर्ज की। लखनऊ की टीम 14 मैचों में सात जीत और सात हार के साथ छठे स्थान पर है, लेकिन प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी संभावनाएं खत्म हो गई और आधिकारिक रूप से वह नॉकआउट की रेस से बाहर हो गई है। यह पहली बार है जब लखनऊ की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी है।
सीएसके या आरसीबी कौन बढ़ेगा आगे, किसका सफर होगा समाप्त?
आईपीएल 2024 सीजन का आज सबसे अहम मुकाबला है। गत चैंपियन सीएसके को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे हर हाल में आरसीबी के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी, जबकि आरसीबी के लिए भी आगे जाने का रास्ता सिर्फ जीत ही तय कर सकती है। चेन्नई और बेंगलुरु के बीच मुकाबले को वर्चुअल नॉक आउट मैच कहा जा रहा है। अगर यह मैच होता है तो फैंस को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। हालांकि, बेंगलुरु में शनिवार को बारिश की संभावना भी जताई जा रही है। कुल मिलाकर चेन्नई और बेंगलुरु के बीच मुकाबले को आईपीएल 2024 के महामुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है।