सेबी की जांच शुरू होने के तीन दिन में क्वांट म्यूचुअल फंड से निवेशकों ने 1,403 करोड़ रुपये की निकासी की है। फंड हाउस से यह निकासी लगातार जारी है।
विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले समय में फंड हाउस से और ज्यादा निकासी हो सकती है। क्वांट म्यूचुअल फंड के सीईओ संदीप टंडन ने बुधवार देर रात निवेशकों के साथ वीडियो कॉल में कहा, करीब 1.5 फीसदी रकम अब तक निवेशकों ने निकाली है। इसके कर्मचारियों की ओर से फ्रंट-रनिंग कारोबार की जानकारी आई थी। उसके बाद से सेबी फंड हाउस की जांच कर रहा है। ब्यूरो
आरोप…ग्रो के निवेशक नहीं निकाल पा रहे पैसे
ग्रो के निवेशकों ने शिकायत की है कि वे इस मंच से अपने पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक निवेशक ने आरोप लगाया कि ग्रो के जरिये किया निवेश नहीं निकाल पा रहा है, जबकि एप पर यह निवेश दिख रहा है।
बेसिक डीमैट खाते में अब निवेश सीमा 10 लाख सालाना
नई दिल्ली। बेसिक सर्विस डीमैट खाते में अब सालाना 10 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है। अभी यह सीमा दो लाख रुपये की है। सेबी ने शुक्रवार को सर्कुलर में कहा, एक सितंबर से नया नियम लागू हो जाएगा।