रिटायरमेंट के बाद के जीवन की फाइनेंशियल प्लानिंग आपको अभी से कर लेनी चाहिए। आप जितनी जल्दी अपने रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने के लिए प्लानिंग करते हैं आपके लिए उतना ही अच्छा रहता है। अक्सर देखने को मिलता है कि कई लोगों को रिटायरमेंट के बाद आर्थिक स्तर पर कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस कारण उनको मजबूरन किसी दूसरे व्यक्ति के ऊपर आर्थिक स्तर पर निर्भर होना पड़ता है।
इसी कड़ी में आज हम आपको एक शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप मात्र पांच हजार रुपये का निवेश करके 2.2 करोड़ रुपये इकट्ठा कर सकते हैं। इसके लिए आपको म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश करना है। म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन आते हैं। हालांकि, निवेश के इस क्षेत्र से आपको लॉन्ग टर्म में अच्छा खासा रिटर्न मिल सकता है।
मान लीजिए आपकी उम्र 25 साल है और आप किसी एक अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीम में एसआईपी बनवाते हैं। इसके बाद आपको उस एसआईपी में हर महीने पांच हजार रुपये का निवेश करना है।