Sports
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल : टॉप 10 में भारत के इन खिलाड़ियों को मिला स्थान
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल : टॉप 10 में भारत के इन खिलाड़ियों को मिला स्थान
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने T20 बैटिंग रैंकिंग जारी की, जिसमें टॉप 10 में 3 भारतीय बल्लेबाजों को स्थान मिला है. ताजा रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव , यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ का नाम शामिल है. वहीं टी20 बैटिंग रैंकिंग में शुभमन गिल को बड़ा फायदा मिला है. उन्होंने इस रैंकिंग में ऊंची छलांग लगाई.
भारत-जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को फायदा मिला. ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 141 रन बनाए थे, जिससे उनको चार स्थान का फायदा हुआ. वह टी20 बैटिंग रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गए. सूर्यकुमार यादव दूसरे स्थान पर हैं. यशस्वी जायसवाल छठे और ऋतुराज गायकवाड़ आठवें नंबर पर हैं. शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड हैं.