रायपुर। पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए 55वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे क्रॉस कंट्री (पुरुष एवं महिला) चैंपियनशिप 2024-25 का आयोजन दिनांक 20.12.2024 को गोरखपुर में किया गया, जिसमें में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ के 17 सदस्यीय (14 खिलाड़ी, 02 प्रशिक्षक एवं 01 टीम प्रबंधक) ने हिस्सा लिया ।
पुरुष टीम में हरीश, रितेश ओहरे, प्रिंस राज मिश्रा, रवि, दिनेश, रायपुर मंडल से बीरेंद्र कुमार और अरविन्द यादव ने भाग लिया तथा महिला टीम कि ओर से शोभा यादव, सुप्रिया, किरण, पूजा, मुन्नी देवी, दीक्षा और पूनम दिनकर सोनुने ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का प्रतिनिधित्व किया । अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री श्रीकांत पाढ़ी, मुख्य प्रशिक्षक एवं श्री परमेश्वर भगत सहायक प्रशिक्षक के रूप में तथा श्रीमती आरती टीम प्रबंधक रहीं ।
इस 55वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे क्रॉस कंट्री (पुरुष एवं महिला) चैंपियनशिप 2024-25 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महिला टीम विजेता व पुरुष टीम उपविजेता रही साथ संयुक्त रूप से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की टीम समग्र विजेता रही ।
यह भी उल्लेख है कि पिछले वर्ष 2023-24 में पुरुष टीम विजेता रही थी, और पिछले लगातार 3 वर्षों से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महिला टीम लगातार विजेता रही है ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की रेलवे क्रॉस कंट्री (पुरुष एवं महिला) चैंपियनशिप की 55वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे प्रतियोगिता में उनके शानदार प्रदर्शन एवं उपलब्धि पर महाप्रबंधक सुश्री नीनु इटियेरा द्वारा बधाई दी गई है तथा भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया ।