रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम जोन क्रमांक 1 के क्षेत्र में खमतराई रेल्वे ओवरब्रिज के नीचे यातायात बाधित होने की जनसमस्या के जनहित में निदान के सम्बन्ध में नगर निगम जोन 1 जोन अध्यक्ष एवं नेताजी कन्हैया लाल बाजारी वार्ड नम्बर 15 के पार्षद विनोद अग्रवाल, जोन 1 जोन कमिश्नर हितेन्द्र यादव, कार्यपालन अभियंता गजाराम कँवर एवं अन्य सम्बंधित निगम अधिकारियों की उपस्थिति में प्रत्यक्ष अवलोकन किया. आयुक्त ने खमतराई रेल्वे ओवरब्रिज के नीचे यातायात सुगम बनाने वहाँ बैठ रहे फल – सब्जी व्यवसायियों को पौनी पसारी के रिक्त स्थान पर शिफ्ट करवाने के निर्देश दिए हैँ.
Leave a Reply