छत्तीसगढ़

युवाओं को खेलो के लिए प्रोत्साहित करने नगर निगम रायपुर की अभिनव पहल

युवाओं को खेलो के लिए प्रोत्साहित करने नगर निगम रायपुर की अभिनव पहल

रायपुर। रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा राजधानी शहर में पंडरी और तेलीबांधा फ्लाई ओव्हर के नीचे युवाओं के खेलो हेतु प्रोत्साहित करने क्रिकेट बैडमिंटन बास्केट बाॅल की प्रैक्टिस हेतु सुरक्षित स्थान शीघ्र उपलब्ध करवाने की तैयारी राज्य शासन के नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग की समाज हितकारी मंषा के अनुरूप रायपुर जिला प्रषासन के सहयोग से तेज गति से की जा रही है।
आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने आज पंडरी व तेलीबांधा फ्लाई ओव्हर के नीचे के स्थलों पर सुरक्षित तौर पर युवाओं के कल्याणार्थ तैयार किये जा रहे बाॅक्स बैडमिंटन कोर्ट के कार्य की प्रगति का प्रत्यक्ष अवलोकन अधीक्षण अभियंता श्री राजेष शर्मा, जोन कमिष्नर राकेष शर्मा, रमेष जायसवाल, संतोष पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता संजय वर्मा, राजेष राठौर, पदमाकर श्रीवास, राकेष अवधिया एवं अन्य संबंधितों की उपस्थिति में किया। बाॅक्स बैडमिंटन कोर्ट युवाओं के कल्याणार्थ राज्य शासन की मंषा अनुरूप रायपुर जिला प्रषासन के सहयोग से शीघ्र एक शानदार सौगात रहेगी । आयुक्त ने अधिकारियों को शेष बचे फिनिषिंग कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण कर युवाओं के हित में सौगात दिलवाना प्राथमिकता से सुनिष्चित करने निर्देषित किया । आयुक्त ने तेलीबांधा एवं पंडरी फ्लाई ओव्हर के नीचे के स्थलों पर प्रगतिरत बाॅक्स बैडमिंटन कोर्ट के किनारे सर्विस रोड के किनारे के स्थलों को सफाई करवाकर व्यवस्थित रूप देकर वहां आने वाले युवाओं की वाहन पार्किंग की सुरक्षित व्यवस्था प्राथमिकता से पूर्व निष्चित करने निर्देषित किया।
यहां यह उल्लेखनीय है कि पंडरी एवं तेलीबांधा फ्लाई ओव्हर के नीचे के स्थलो पर सुरक्षित रूप से युवाओ के हित में बाॅक्स बैडमिंटन कोर्ट बनाने का कार्य तेजी के साथ पूर्णता की ओर अग्रसर है। इसी प्रकार महानगरो की तर्ज पर राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में प्रारंभिक तौर पर 15 – 17 भिन्न स्थलों को बाॅक्स बैडमिंटन कोर्ट हेतु चिन्हित किया गया है। वहां पर तेलीबांधा और पंडरी फ्लाई ओव्हर के नीचे बनाये गये बाॅक्स बैडमिंटन कोर्ट की सफलता के बाद बाॅक्स बैडमिंटन कोर्ट बनाने का कार्य करवाया जाना प्रस्तावित किया जा रहा है। इससे युवाओं को सुरक्षित स्थल पर खेलो की प्रैक्टिस कर अपनी खेल प्रतिभा निखारने का सहज अवसर राजधानी शहर में शीघ्र सुलभ हो सकेगा। रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह एवं नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग की समाज हितकारी मंषा के अनुरूप पंडरी एवं तेलीबांधा फ्लाई ओव्हर के नीचे बाॅक्स बैडमिंटन कोर्ट का कार्य प्राथमिकता से अतिशीघ्र पूर्ण करने निर्देषित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button