ऑस्ट्रेलिया पीएम एकादश पर भारी पड़े भारतीय
एडिलेड टेस्ट से पहले भारतीय टीम ने प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच खेला। पहले दिन का खेल बारिश से धुलने के कारण यह मुकाबला दूसरे दिन खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने उन्हें छह विकेट से हरा दिया। प्रधानमंत्री एकादश ने 43.2 ओवर में 240 रन बनाए। जवाब में भारत ने 43वें ओवर की पांचवीं गेंद पर 241 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया। चूंकि यह मुकाबला 46 ओवर तक खेलना था, इसलिए टीम इंडिया ने खेल जारी रखा। इस तरह भारत ने 17 रन की बढ़त बनाई।
गिल ने जड़ा अर्धशतक
अभ्यास मैच में शुभमन गिल का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने 62 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे लेकिन वह नाबाद रहे। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में गिल अंगूठे की चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। हालांकि, अब वह वापसी के लिए तैयार हैं और दूसरे टेस्ट में खेलते दिख सकते हैं।
यशस्वी-नीतीश के अलावा सुंदर भी चमके
इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने 59 गेंदों में 45 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान नौ चौके जड़े। हालांकि, वह अपना अर्धशतक नहीं पूरा कर सके। इसके अलावा केएल राहुल ने 27, रोहित शर्मा ने तीन, नीतीश कुमार रेड्डी ने 42, रवींद्र जडेजा ने 27, सरफराज खान ने एक रन बनाए। वहीं, वाशिंगटन सुंदर 42 और देवदत्त पडिक्कल चार रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ 46 ओवर में पांच विकेट पर 257 रन बनाए।
सैंम कोंसटास ने जड़ा शतक
ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश के लिए सलामी बल्लेबाज सैंम कोंसटास ने शानदार बल्लेबाजी की और 97 गेंदों पर 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 107 रन बनाए। कोंसटास के अलावा हानो जैकब्स ने 60 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 61 रन की पारी खेली, वहीं जैक क्लेटॉन ने 40 रन बनाए जिससे टीम भारत के सामने लड़ने लायक स्कोर खड़ा करने में सफल रही।