भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना का राउंड ऑफ 16 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन
भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना का राउंड ऑफ 16 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन
भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने राउंड ऑफ 16 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज कर और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। उन्होंने यह मुकाबला सर्वसम्मति से जीता।
आज पेरिस ओलंपिक का पांचवां दिन है और आज कई महत्वपूर्ण मुकाबले खेले जाने हैं। टेबल टेनिस में मनिका बत्रा और बैडमिंटन एकल में पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन के मुकाबले हैं। फैंस को उम्मीद होगी कि ये अपने-अपने मुकाबले जीत कर आगे के राउंड के लिए क्वालिफाई करने में कामयाब होंगी।
सर्बिया के 24 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नोवाक जोकोविच ने जर्मनी के डॉमिनिक कोएफेर को 7-5, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। जोकोविच का अब सामना अंतिम आठ में ग्रीस के आठवीं वरीयता प्राप्त स्टेफनोस सितसिपास से होगा। सितसिपास ने अर्जेंटीना के सेबास्टियन बाएज को मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।