Sports

तीसरी बार टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम

तीसरी बार टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम

टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला आज रात बजे से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया के पास 2007 के बाद अब ट्रॉफी पर कब्जा जमाने का सुनहरा अवसर है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम को उनके पहले विश्व कप खिताब का इंतजार है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि दोनों टीमें अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही हैं।

टी20 विश्व कप के इतिहास में भारतीय टीम ने सात नॉकआउट मैच खेले। इनमें चार में उन्हें जीत मिली जबकि तीन में करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दक्षिण अफ्रीका नॉकआउट मैच में पहली बार जीत हासिल कर फाइनल में पहुंची है। उन्होंने अफगानिस्तान को नौ विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की की है।

टी20 विश्व कप 2007 में भारत ने जीता खिताब
भारत ने टी20 विश्व कप 2007 में खिताब जीता था। उन्होंने पाकिस्तान को पांच रनों से हराया था। भारत ने गौतम गंभीर की 75 रनों की पारी की बदौलत 157 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान 152 रन ही बना सकी थी। महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने अपना पहला टी20 विश्व कप खिताब हासिल किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button