टी20 विश्व कप और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम का शनिवार को

अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर शनिवार को भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा। इसके साथ ही पुरुष चयन समिति न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रस्तावित टी20 सीरीज के लिए भी भारतीय टीम की घोषणा करेगी।
इस मौके पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति की बैठक बोर्ड मुख्यालय में होगी। बैठक के बाद दोपहर 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसमें मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव मौजूद रहेंगे।
टी20 विश्व कप का आयोजन सात फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में किया जाएगा। चयन को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों में खासा उत्साह है, क्योंकि इस टूर्नामेंट को भविष्य की रणनीति के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
वहीं, भारतीय टीम शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अहमदाबाद में पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलेगी। जानकारी के अनुसार, सूर्यकुमार यादव इस मैच के बाद सीधे मुंबई के लिए रवाना होंगे, जहां वह चयन बैठक और प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे।

