
दिल्ली। मिशन Axiom-4 के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में गए भारतीय अंतरिक्षयात्री शुभांशु शुक्ला अपने अन्य साथियों के साथ अब से कुछ समय बाद अंतरिक्ष से धरती के लिए वापसी करेंगे। भारतीय गगनयात्री शुभांशु शुक्ला ने इस मिशन के तहत अंतरिक्ष में कुल 18 दिन बिताए हैं।
अभी तक की जानकारी के अनुसार, स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान ‘ग्रेस’ का हैच बंद कर दिया गया है और संकेतक संरेखित कर दिया गया है, जो अंतरिक्ष में लगभग 18 दिनों के प्रवास के बाद अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से एक्सिओम-4 (एक्स-4) चालक दल के अनडॉकिंग की अंतिम तैयारियों का संकेत है। इसरो के अनुसार, गगनयात्री शुभांशु एक्सिओम-4 मिशन के अपने तीन सहयोगी अंतरिक्षयात्रियों के साथ मंगलवार को प्रशांत महासागर में कैलिफोर्निया तट पर उतरेंगे। अब से कुछ देर बाद ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट की अंतरिक्ष से वापसी होनी है। जानकारी के अनुसार, अंतरिक्ष स्टेशन से इस स्पेसक्राफ्ट की अनडॉकिंग शाम 4:35 बजे IST पर होगी।