भारत और श्रीलंका टी20 मुकाबले : 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त

भारत और श्रीलंका महिला टीम के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की और 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।
टॉस जीतकर भारत ने श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, जहां श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 128 रन ही बना सकी। जवाब में भारत ने महज 12 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। ओपनर शेफाली वर्मा ने तूफानी अंदाज में 34 गेंदों पर 69 रन की नाबाद पारी खेली और मैच की हीरो रहीं, जबकि स्मृति मंधाना ने 14 रन और जेमिमा रोड्रिग्स ने अहम योगदान दिया।
गेंदबाजी में वैष्णवी शर्मा ने अपने दूसरे अंतरराष्ट्रीय मैच में 2 विकेट झटके, वहीं श्री चरणी ने भी 2 विकेट लिए। इससे पहले सीरीज के पहले मैच में भी भारतीय टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया था। यह सीरीज आगामी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है, जिसमें भारतीय महिला टीम का आत्मविश्वास लगातार बढ़ता नजर आ रहा है।

