
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने बड़ा एक्शन लिया है. भारत सरकार ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त बंद करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही पाकिस्तानी नागरिक को 48 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है. सभी पाक नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया है. अटारी बॉर्डर चेक पोस्ट को बंद किया जाएगा. पीएम मोदी की अध्यक्षता में सीसीए (CCA) की बैठक के बाद विदेश मंत्रालय ने बुधवार शाम को जानकारी दी.
लिए गए ये बड़े फैसले
भारत ने पाकिस्तान से सिंधु समझौता स्थगित कर दिया.
एक मई से अटारी बॉर्डर बंद करने का ऐलान किया गया है.
48 घंटे में पाकिस्तान नागरिक भारत छोड़ने का आदेश किया गया है..
सेना को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है.
पाक राजनायिकों को भारत छोड़ने का आदेश.
पहलगाम शहर से छह किमी दूर इलाका