
रायपुर। राजधानी रायपुर में 23 जनवरी को होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। मैच की टिकट पाने के लिए रायपुर के इंडोर स्टेडियम में सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स और क्रिकेट फैंस टिकट काउंटरों पर लंबी कतारों में खड़े नजर आए।
आयोजकों के अनुसार मैच की ऑनलाइन टिकट बिक्री पहले ही शुरू हो चुकी है, जबकि स्टूडेंट टिकटों की बिक्री आज सुबह 10 बजे से शुरू की गई। छात्रों के लिए टिकट की कीमत 800 रुपये रखी गई है। नियमों के तहत एक स्टूडेंट को केवल एक ही टिकट दिया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को मैच देखने का मौका मिल सके।
इंडोर स्टेडियम में टिकट बिक्री के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। साथ ही ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले दर्शकों के लिए फिजिकल टिकट प्राप्त करने हेतु विशेष काउंटर की भी व्यवस्था की गई है।
गौरतलब है कि गुरुवार शाम पहले चरण की टिकट बिक्री में करीब 12 हजार टिकट महज आधे घंटे में बिक गए थे। इससे साफ है कि रायपुर में होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय मुकाबले को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है।


