छत्तीसगढ़राज्य

स्वतंत्रता दिवस स्वच्छता पखवाड़ा : रेलवे में स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन, अनेक गतिविधियों भी 

रायपुर। “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) की पूर्व संध्या पर 1 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक चलाए जा रहे “स्वच्छता पखवाड़ा” के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु अनेक जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष पखवाड़ा के अंतर्गत “स्वच्छ भारत मिशन” को समर्पित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मंडल के रेलवे स्टेशन, कालोनियाँ एवं कार्यालयों में स्वच्छता को प्राथमिकता दी जा रही है।
      संत निरंकारी मंडल की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के भाइयों एवं बहनों ने रायपुर रेलवे स्टेशन में सफाई अभियान सुबह 7 से 9 बजे तक चलाया। इस अभियान को रेल मंडल के पदाधिकारियों मुख्य स्टेशन प्रबंधक मंडल जी, मुख्य स्टेशन निरीक्षक, स्वास्थ निरीक्षक एवं कर्मचारियों के साथ संयुक्त रूप से किया गया इस स्वक्षता अभियान में संत निरंकारी मिशन की ब्रांच रायपुर के ज़ोनल इंचार्ज श्री गुरबख्श सिंह कालरा और सेवादल के क्षेत्रीय संचालक श्री अशोक पंजवानी ने अपनी सेवादल की टीम के साथ योगदान दिया।
रेल प्रशासन की यह पहल यह दर्शाती है कि स्वच्छता केवल एक दायित्व नहीं, बल्कि एक राष्ट्रव्यापी जनआंदोलन है। यात्रियों से भी अपील की जाती है कि वे स्वच्छता अभियान में सहभागी बनें और रेलवे परिसर को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने में सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button