छत्तीसगढ़राज्य

स्वतंत्रता दिवस स्वच्छता पखवाड़ा : सभी प्रमुख स्टेशनों पर स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन

रायपुर। स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के उपलक्ष्य में भारतीय रेलवे द्वारा 1 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक “स्वतंत्रता दिवस स्वच्छता पखवाड़ा” मनाया जा रहा है। इस क्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुरपुर मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर स्वच्छता विषय पर आधारित जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान प्रत्येक दिन एक विशिष्ट थीम निर्धारित की गई है, जिसके अनुसार विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जा रही है। रेलवे का यह प्रयास है कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता को जन आंदोलन का रूप दिया जाए।
इस विशेष पखवाड़े की शुरुआत 01 अगस्त 2025 को मंडल रेल प्रबंधक श्री दयानंद द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाने के साथ की गई थी | इसके पश्चात 02 अगस्त 2025 को प्रभात फेरी के माध्यम से आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने का संदेश दिया गया। जिसमें रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों, स्काउट्स एंड गाइड्स, स्कूलों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ।
        इसी क्रम में दिनांक 03 अगस्त 2025 को रायपुर दुर्ग भिलाई दल्ली राजहरा सहित मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर पोस्टर प्रदर्शनी, नारा लेखन, स्लोगन प्रतियोगिता, स्टेशन परिसर में सफाई अभियान, यात्रियों को, सार्वजनिक उद्घोषणा, नुक्कड़ नाटक एवं संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया | और सुंदर बनाने के लिए कर्मचारियों तथा यात्रियों को प्रेरित किया गया।
आज 04 अगस्त 2025 को मंडल के वाणिज्य एवं चिकित्सा विभागों के संयुक्त तत्वावधान में दुर्ग रेलवे स्टेशन,कोचिंग डिपो दुर्ग पीपी यार्ड भिलाई परिसर, आस-पास के क्षेत्रों तथा रेल कॉलोनियों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में रेलवे परिसर एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में श्रमदान के माध्यम से स्टेशन परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए कर्मचारियों तथा यात्रियों को प्रेरित किया गया। रेल पटरियों के निकट एवं उनके आसपास श्रमदान करते समय सुरक्षा के सभी आवश्यक उपाय अपनाए गए। चिकित्सा विभाग द्वारा रेल कॉलोनियों, कार्यालयों एवं अन्य संस्थानों में भी स्वच्छता एवं रखरखाव के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें बच्चों और महिलाओं की भागीदारी भी देखी गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य और स्वच्छता से संबंधित जागरूकता अभियान भी चलाए गए।
स्वच्छता के प्रति जागरूकता को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं रेलवे कार्यालयों में सैनिटेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। “इन वर्कशॉप्स का उद्देश्य कर्मचारियों को स्वच्छता के महत्व, व्यक्तिगत हाइजीन, सामूहिक सफाई व्यवस्था, अपशिष्ट प्रबंधन एवं आधुनिक सफाई तकनीकों के प्रति जागरूक करना रहा। वर्कशॉप में स्वच्छता से जुड़ी व्यवहारिक जानकारियाँ प्रदान की गईं एवं कर्मचारियों को स्टेशन परिसर, कार्यालयों, वर्कशॉप एवं सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही, उन्हें सैनिटेशन उत्पादों के प्रभावी उपयोग, साफ-सफाई की वैज्ञानिक विधियों तथा पर्यावरण अनुकूल तरीकों के बारे में जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button