Breaking News

अचानकमार टाइगर रिजर्व के किस हिस्से में टाइगर की दहाड़, 644 कैमरे देंगे जानकारी

अचानकमार टाइगर रिजर्व के किस हिस्से में टाइगर की दहाड़, 644 कैमरे देंगे जानकारी

बिलासपुर। अचानकमार टाइगर रिजर्व में फोर फेज मानिटरिंग चल रही है। पहला चरण पूरा हो गया है। द्वितीय चरण में ट्रैप कैमरे से गणना होनी है। इसके लिए प्रबंधन ने 644 कैमरे का इंतजाम कर लिया है। एक ग्रीड पर दो कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों की खासियत यह है कि इसके सामने से गुजरते ही टाइगर हो या अन्य वन्य प्राणी, उनकी तस्वीर कैमरे में कैद हो जाएगी। इन्हीं तस्वीरों के आधार पर आकलन किया जाएगा कि अचानकमार टाइगर रिजर्व के अंदर कितने बाघ दहाड़ते हैं।

अचानकमार को टाइगर रिजर्व इसलिए घोषित किया गया है क्योंकि, यहां बाघ हैं। समय-समय पर इनकी तस्वीर व प्रत्यक्ष रूप से भी दीदार होता है। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के अनुसार प्रत्येक टाइगर रिजर्व को साल में दो बार गणना करनी है। इसे फोर फेज मानिटरिंग कहा जाता है। इसके अलावा चार साल में एक बार और गणना होती है, जिसे सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। यह गणना टाइगर रिजर्व के अलावा सामान्य वनमंडल के जंगल में भी होती है। हालांकि अभी इसका समय नहीं है। लेकिन, प्राधिकरण की गाइडलाइन के अनुसार अचानकमार में गर्मी के सीजन में होने वाली गणना की शुरुआत कर दी गई है। ट्रेल व ट्रांजिट लाइन विधि से पहले चरण की गणना पूरी हो गई है। अब ट्रैप कैमरे लगाकर गणना की जाएगी। इसे लेकर तैयारी पूरी हो गई है। टाइगर रिजर्व प्रबंधन के अनुसार पूरे अचानकमार टाइगर रिजर्व को कोर व बफर मिलाकर 322 ग्रिड में बांटा गया है। एक ग्रिड पर दो कैमरे लगाए जाएंगे। इस तरह 644 कैमरे लगाकर बाघ के अलावा तेंदुआ, भालू आदि की गणना की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button