
खैरागढ़ । छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश सीमावर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सक्रिय 17 लाख रुपये की इनामी हार्डकोर महिला नक्सली कमला सोड़ी उर्फ उंगी उर्फ तरूणा (आयु 30 वर्ष) ने गुरुवार को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
जानकारी के अनुसार, कमला सोड़ी वर्ष 2011 से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) संगठन से जुड़ी हुई थी। वह माड़ डिवीजन और एमएमसी (मध्य प्रदेश–महाराष्ट्र–छत्तीसगढ़) जोन में मिलिट्री हार्डकोर सदस्य के रूप में सक्रिय थी। इस दौरान उसने भर्ती, प्रचार और पुलिस बलों पर हमले की योजना जैसी हिंसक गतिविधियों में भाग लिया था।
माड़ डिवीजन में रही सक्रिय
कमला सोड़ी माओवादी नेता रामदर की टीम की प्रमुख सदस्य थी और एमएमसी जोन के अंतर्गत कार्यरत रही। उस पर तीनों राज्यों — छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश — की पुलिस ने संयुक्त रूप से ₹17 लाख का इनाम घोषित किया था। वह मूल रूप से ग्राम अरलमपल्ली, थाना दोरनापाल, जिला सुकमा की निवासी है।


