Hindi newsRaipurअपराधछत्तीसगढ़राज्य

CG में चोरों ने सूने मकान से जेवर समेत नगद किया पार, लाखों की चपत लगायी…

गरियाबंद: देवभोग के मुख्य चौराहे से लगे एक कारोबारी के सूने मकान में चोरों ने धावा बोला. शातिर चोरों ने 5.50 लाख रुपये नगद समेत लगभग 9.65 लाख के सोने के जेवरात चुरा ले गये। पीड़ित परिवार ने बताया कि सोने की 12 अंगूठी, एक चेन, एक हार, दो चूड़ी, दो झुमका कुल 126 ग्राम सोने की चोरी हुई है। 24 फरवरी को पूरा परिवार अपने रिश्तेदार के यहाँ विवाह समारोह में गए हुए थे। सोमवार को जब प्रसन्न तायल दोपहर को घर वापस आए तो उनके कमरे का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर घुसते ही पता चला की चोरों ने नगदी और सोने के जेवरात चुरा लिए है। सूचना के बाद देवभोग पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया की अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी 380,457 के तहत मामल दर्ज किया गया है। रायपुर से डॉग स्कॉर्ड भी पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया है।

बता दें की, कोरोना काल खत्म होते ही देवभोग क्षेत्र में चोरी की वारदात बढ़ गई थी। मई 2022 से मार्च 2023 तक देवभोग थाना क्षेत्र में 5 से ज्यादा मकान में चोरों ने धावा बोला था। कुछ बाइक भी चोरी हुई थी, चोरी के 10 से भी ज्यादा वारदातें हुई थी। इनमें से 4 से 5 दर्ज किए गए और पड़ताल भी हुई, लेकिन चोर तक पुलिस नहीं पहुंच सकी.

शातिर चोर को पता था नक्शा

तायल के घर के पीछे कई किरायेदार भी रहते हैं, मकान मालिक के नहीं होने के बावजूद चहल पहल बनी हुई थी। ऐसे में चोर छत के ऊपर से कुंडी काटकर पहले नीचे उतरा। फिर दोनों कमरों का ताला तोड़कर नगद और ज्वेलरी पर हाथ साफ कर गया। चोरों को यह भी पता था कि कारोबारी के घर पीछे में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। शुक्रवार से परिवार बाहर है जो सोमवार तक आएंगे, इसकी जानकारी भी थी। ऐसे में शनिवार को रेकी के बाद रविवार की रात बड़े आराम से चोर ने घटना को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button