दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के जींद में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान केजरीवाल ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर उनकी पांच मांगें पूरी कर दी जाती हैं तो वो राजनीति भी छोड़ देंगे। केजरीवाल ने सीधे तौर पर यहां भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि आज भाजपा को सबसे ज्यादा खतरा आम आदमी पार्टी और मुझसे है।
जनसभा में केजरीवाल ने अपनी 5 मांगें को लेकर कहा कि अगर इन्हें पूरा कर दिया गया तो वो राजनीति छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ लोगों की तरफ से मेरी पहली मांग है कि इस देश की शिक्षा व्यवस्था ठीक कर दो, सबके लिए समान शिक्षा का इंतजाम कर दो, अमीर-गरीब सबको एक समान शिक्षा मिलनी चाहिए, दूसरी मांग यह है कि पूरे देश के अंदर सबको अच्छा स्वास्थ्य मिलना चाहिए फिर चाहे वो गरीब हो या अमीर, सारे देश के अंदर अस्पताल ठीक कर दो, केजरीवाल ने अपनी तीसरी मांग के बारे में बताते हुए कहा कि महंगाई कम कर दो, केजरीवाल राजनीति छोड़ देगा। हमने दिल्ली और पंजाब में महंगाई कम कर के दिखाई है। चौथी मांग का जिक्र कर कहा, हर हाथ को रोजगार दे दो और पांचवीं मांग के बारे में कहा कि देश में बिजली काफी महंगी है। गरीबों को बिजली मुफ्त कर दो और पूरे देश में बिजली सभी को 24 घंटे दे दो तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।