
दुर्ग। दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में तंबाकू युक्त हुक्का और ई-सिगरेट जैसे प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री और सेवन पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए एक बड़ा अभियान चलाया। 8 जुलाई 2025 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी करते हुए 7 आरोपियों के खिलाफ कोटपा एक्ट (COTPA) के तहत मामला दर्ज कर उनके कब्जे से लगभग 7 लाख रुपये की अवैध सामग्री जब्त की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर थाना सुपेला, भिलाई नगर, मोहन नगर और चौकी स्मृतिनगर की संयुक्त पुलिस टीम और ACCU द्वारा यह कार्रवाई की गई।
स्टेशन रोड पर डेली नीड्स की दुकान से भारी बरामदगी
थाना मोहन नगर अंतर्गत एसएसडी डेली नीड्स दुकान के संचालक रोहित जसवानी (34 वर्ष, सिंधी कॉलोनी) की दुकान पर छापा मारकर 3.52 लाख रुपये की हुक्का सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद जब्त किए गए। आरोपी युवाओं को चोरी-छिपे हुक्का सप्लाई कर रहा था।
सिविक सेंटर में ‘गुलेरी पान दुकान’ बना था हुक्का का अड्डा
थाना भिलाई नगर क्षेत्र में सिविक सेंटर स्थित गुलेरी पान दुकान के संचालक अंकित उपाध्याय को भी