
रायपुर। सड्डू हाउसिंग कॉलोनी के पीछे अवैध प्लाटिंग हो रही थी। आज शाम निगम की टीम वहां पहुंची तो वहां मौजूद 4 लोग भाग निकले। उन्हें पकड़ने की कोशिश भी की गई। किन्तु वे एक निजी कॉलोनी की दीवार फांदकर रफूचक्कर हो गए।
निगम के जोन 9 के जोन कमिश्नर सन्तोष पांडे ने बताया कि सड्डू हाउसिंग बोर्ड के पीछे और केपिटल होम्स के बगल में स्थित करीब साढ़े चार एकड़ क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग होने की शिकायत मिल रही थी। निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर श्री पांडे अपनी टीम लेकर आज शाम को वहां मुआयना करने के लिए पहुंचे थे। साथ ही जेसीबी भी ले जाया गया था। वहां उस समय चार लोग मौजूद मिले। निगम की टीम को देखकर चारों भागने लगे। उन्हें पकड़ने की कोशिश भी की गई। किन्तु वे एक निजी कॉलोनी की दीवार फांदकर भाग निकले। इसके बाद वहां प्लाटिंग हेतु बनाई गई कच्ची सड़कों को जेसीबी से खोद दिया गया।