बेमेतरा। कलेक्टर बेमेतरा रणबीर शर्मा के निर्देशन में रविवार को आबकारी विभाग जिला बेमेतरा द्वारा, थाना बेरला तहसील बेरला, जिला बेमेतरा ,में अवैध मदिरा की सूचना मिलने पर द्वारिका प्रसाद साहू के रिहायशी मकान की तलाशी ली गई। मौके पर आरोपी के रिहायशी मकान से कुल मात्रा 7.2बल्क लीटर देशी और विदेशी शराब जब्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा (34(2) 59.क )के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है ।
शराब बाजार मूल्य – 910 रू.कुल जप्त मात्रा – 7.2 बल्क लीटर कुल बाजार मूल्य – 4540 रू. है ।
उक्त रेड कार्यवाही में आबकारी वृत्त बेरला प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक दयालाल साहू,आबकारी उपनिरीक्षक वीणा भंडारी के साथ आबकारी उपनिरीक्षक निवेदिता मिश्रा ,आब.उपनिरीक्षक सहदेव मरकाम ,आरक्षक संतोष अहिरवार,नरेंद्र ठाकुर एवं वाहन चालक पूर्णानंद सोम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा। अवैध मदिरा संगहण एवं बेचने संबध मे शिकायत के लिए कार्यालय आबकारी उपनिरीक्षक बेमेतरा के दूरभाष नं. 7824299731 पर संपर्क करके शिकायत दर्ज करवाये।
Leave a Reply