रिहायशी इलाके से 10 लाख के अवैध पटाखे जब्त, दो व्यापारियों पर FIR

रीवा। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चंदेल के निर्देशन में रीवा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रिहायशी इलाके में छापा मारकर लगभग 10 लाख रुपये कीमत के अवैध पटाखे जब्त किए हैं। यह कार्रवाई मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर की गई।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक घर में बिना अनुमति के बड़ी मात्रा में पटाखों का भंडारण किया गया है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित स्थान पर छापा मारा गया, जहां से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री** (पटाखे) बरामद की गई।
पुलिस ने यह भी बताया कि त्योहारों के दौरान इन पटाखों का व्यवसायिक उपयोग किया जाना था, जो बिना लाइसेंस और सुरक्षा मानकों के किया जा रहा था। यह न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि आसपास के लोगों की जान और माल के लिए गंभीर खतरा भी पैदा कर सकता था।
रीवा पुलिस ने आम जनता और व्यापारियों को चेतावनी दी है कि बिना अनुमति या लाइसेंस के पटाखों का भंडारण या बिक्री दंडनीय अपराध है। आने वाले त्योहारों को देखते हुए पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।


