रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाष मिश्रा के आदेषानुसार एवं अपर आयुक्त यू.एस. अग्रवाल के निर्देषानुसार नगर निगम जोन 4 नगर निवेष विभाग की टीम ने जोन कमिष्नर अरूण धु्रव एवं नगर निवेषक आभास मिश्रा के निर्देष पर उपअभियंता नवीन वर्मा की उपस्थिति में थ्रीडी व मजदूरों की सहायता से राजधानी शहर में जोन 4 क्षेत्र में मोतीबाग के सामने सालेम स्कूल की बाउंड्रीवाल से लगकर अवैध कब्जा जमाकर व्यवसायरत लगभग 13 अवैध ठेलों को हटाने की अभियान पूर्वक कार्यवाही की । स्कूल के आस पास अवैध ठेलों को हटाने के संबंध में निर्देष दिये गये है। इस संबंध में जनषिकायत प्राप्त हुई । जनषिकायत सही मिलने पर निर्देषानुसार कार्यवाही कर सालेम स्कूल के सामने से सभी अवैध ठेलो को हटा दिया गया। सभी स्कूलों के सामने मार्गो को अवैध कब्जा मुक्त करवाने के निर्देष दिये गये है।
Leave a Reply