कैनाल लींकिंग रोड में अवैध अतिक्रमण, कुलर रिपेयर दुकान हटाई
कैनाल लींकिंग रोड में अवैध अतिक्रमण, कुलर रिपेयर दुकान हटाई
रायपुर। रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश विभाग एवं सभी जोनों के नगर निवेश विभाग की टीमों द्वारा अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही की जा रही है. आज नगर निगम जोन 10 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा जोन के तहत कैनाल लींकिंग रोड में भगवान श्री झूलेलाल की मूर्ति के पास किये गए अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही जोन 10 जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल के नेतृत्व एवं कार्यपालन अभियंता दिनेश सिन्हा, सहायक अभियंता योगेश यदु, उप अभियंता अतुल कुमार सिंह, रविप्रभात साहू की उपस्थिति में की. कार्यवाही के दौरान स्थल पर नगर निगम जोन 10 नगर निवेश की टीम ने एक कुलर रिपेयर की दुकान को हटाने एवं एक निर्माण कार्य को स्थल पर बंद करवाते हुए स्थल में एक हाईवा वाहन रेती, गिट्टी एवं अन्य निर्माण सामग्रियां जब्त कीं.