रायपुर. आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 3 के नगर निवेश विभाग को प्राप्त जनशिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने किये गए निरीक्षण के दौरान स्थल पर सार्वजनिक नाली पर कब्जा जमाकर किये गए बाथरूम के अवैध निर्माण की जनशिकायत सही पायी गयी. इस पर नगर पालिक निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा द्वारा दिए गए आदेशानुसार जोन 3 जोन कमिश्नर जसदेव सिंह बाबरा के निर्देशानुसार जोन 3 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा स्थल पर तत्काल उप अभियंता सुश्री अंजलि बारले की उपस्थिति में जोन 3 के तहत राजातालाब गली नम्बर 3 में सार्वजनिक नाली पर अवैध कब्जा करके लगभग 50 वर्गफीट क्षेत्र घेरकर किये गए अवैध बाथरूम के निर्माण को श्रमिकों की सहायता से तोड़कर सार्वजनिक नाली को अवैध कब्जा से मुक्त करवाने की कार्यवाही की गयी एवं प्राप्त जनशिकायत का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया गया.
Leave a Reply