बारिश में कार की विंडस्क्रीन पर जमती है भाप, तो करें ये
बारिश में कार की विंडस्क्रीन पर जमती है भाप, तो करें ये
देश में मानसून का मौसम चल रहा है. ऐसे में बारिश के मौसम में ज्यादातर गाड़ियों के विंडस्क्रीन पर भाप जम जाता है जिसके कारण लोगों को कार चलाने में काफी दिक्कत होती है. इतना ही नहीं यह कई बार खतरनाक भी हो जाता है क्योंकि भाप जमने से ड्राइवर को कार चलाने में दिक्कत होती है. लेकिन इसे (fog on car windscreen) दूर करने का तरीका भी काफी आसान है जिसके बाद आप भी विंडस्क्रीन (car windscreen) पर जमे हुए भाप से छुटकारा पा सकते हैं.
जानिए क्यों जमती है भाप
दरअसल, कार में लगा कांच ठंडा होता है. वहीं बाहर का तापमान भी कम होता है. लेकिन जब कार में यात्री बैठते हैं तो केबिन के अंदर का तापमान ज्यादा हो जाता है. ऐसे में कार के अंदर और बाहर के तापमान में फर्क आ जाता है. जिसके कारण शीशों पर भाप जम जाती है.
Defogg का करें उपयोग
अधिकांश कारों में डीफ़ॉग मोड होता है, जो विंडस्क्रीन पर से भाप हटाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस मोड में एसी और हीटर दोनों का संयोजन होता है, जो हवा को सुखाकर विंडस्क्रीन पर से भाप हटाने में मदद करता है.